इस देश में कब्रिस्तान में दफ़न होने के लिए होती है पहले से बुकिंग, लोगों को इसमें भी मिलता है कोटा…

कंक्रीट के जंगलों के बीच रहते इंसानों को अब अपनी मौत के बाद सुकून पाने के लिए कब्र भी नसीब नहीं हो पा रही है।

यही वजह है कि लोगों को अब जिंदा रहते ही अपनी कब्र के लिए जमीन की एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है।

इस देश में कब्रिस्तान में दफ़न होने के लिए होती है पहले से बुकिंग

जी हां, यह हकीकत है आगरा की। जहां घोषणा कर दी गई है कि ईसाई परिवारों को अब कब्रिस्तान में केवल एक प्लॉट ही मिलेगा जिसके लिए उन्हें पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा कर बुकिंग करानी होगी।

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कब्र का साइज भी छह बाई चार फीट का तय कर दिया गया है।

बुकिंग कराने वाला व्यक्ति कब्रिस्तान में इसके अलावा किसी अन्य स्थान का उपयोग नहीं कर सकेगा।

कंगना रनौत खुद ही करेंगी अपनी बायोपिक का निर्देशन, कही ये बड़ी बात

मीडिया में छपी खबरों की मानें तो आगरा स्थित सेंट मैरी चर्च के कैथोलिक पादरी फादर मून लाजरस ने चर्च में इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

जरूरत की जमीन न मिल पाने पर यह निर्णय लिया गया और यह पहल देश भर के कैथोलिक समुदाय पर लागू हो गई है।

 

LIVE TV