इस छोटे से विवाद की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर।  लक्सर क्षेत्र का अगर पुराना इतिहास उठा कर देखा जाए तो क्राइम व खूनी  विवादों जैसे मामलों से लिपटा मिलेगा। मगर कुछ वर्षों से लक्सर में क्राइम या खूनी विवादों जैसे मामले अपना मुकाम खो चुके थे मगर बीते कुछ महीनों से लक्सर क्षेत्र में क्राइम या खून खराबो से जुड़े मामले दोबारा अपने मुकाम तक पहुंच गए है।

इस-छोटे-से-विवाद-की-वजह-से-ए

आपको बता दे बीते कुछ महीनों में लूट चोरी मर्डर खूनी संघर्ष जैसे अनेको मामले हो चुके है जिसमे से कुछ मामलों में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नही लगी है जिसके चलते मित्र पुलिस पर कई सवाल खड़े होते है। क्षेत्र में दिन प्रति दिन क्राइम अपने पैर पसारता ही जा रहा है मगर लक्सर कोतवाल बीरेंद्र सिंह नेगी अपनी कुर्शी को एक मिनट भी खाली छोड़ना पसंद नही करते।

एक बार फिर से लक्सर क्षेत्र के अकोड़ा खुर्द गाँव मे खूनी विवाद देखने को मिला है। आपको बता दे अकोडा खुर्द गाँव मे एक ही परिवार के लोगो के बीच मकान निर्माण की सामग्री रखे जाने को लेकर जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चल गए। जिसके चलते इस खूनी विवाद में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने से एक ही पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से घायल है जिसमे एक 2दो साल की मासूम बच्ची भी घायल है।

बस स्टैंड में स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग, एनएचपीसी ने भेजी आग बुझाने के लिए टीम…

इस परिवार में आपसी रंजिश के चलते पहले भी कई बार विवाद हो चुके है घायल पक्ष ने कोतवाली लक्सर पहुच कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। वही घायलों का लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल हो चुका है। अब घायल पक्ष की तहरीर पर आरोपी रविन्द्र, जितेंद्र, गौरव, राजेन्द्र, सोनू सेठपुर के खिलाफ लक्सर पुलिस कार्यवाही करती है या अपनी कुर्शी जकड़े रखती है ये तो वक़्त बताएगा।

 

LIVE TV