इस गाँव मे तालाबों को पाटकर बना लिए गए हैं घर एडीएम ने बैठाई जांच 

रिपोर्ट सतीश कुमार

बाराबंकी। बाराबंकी जिले का जेठौती राजपूतान एक ऐसा गांव है जहां पर तमाम सरकारी तालाब हैं। लेकिन आज इन तालाबों पर मकान दिखाई दे रहे हैं। इन सभी सरकारी तालाबों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रख है। इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है। अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को गम्भीरता से नहीं निभाया है। कार्रवाई के नाम पर केवल कागजी दस्तावेज ही दिखाई देते हैं। लेकर हमारे न्यूज़ चैनल की खबर को संज्ञान ले अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं।

बाराबंकी

बाराबंकी का यही हैं वो जेठौती राजपूतान गाँव जहा लोग सरकारी तालाबों को पाटकर उनपर मकान बनाये हैं और सड़क पर ही घूर लगाकर जानवरों को भी बांधते है प्राइमरी स्कूल की बाउंड्रीवाल पिछले काफी समय से टूटी पड़ी हैं वही स्कूल के नाम दर्ज गाटा संख्या 274 पर भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा हैं।

इस तस्वीर में हैं बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, क्या आप इन्हें पहचानते हैं?

तालाबो की खोदाई और खेतों को समतलीकरण के नाम पर सरकारी मोटी रकम निकाली गई हैं।  शौचालय निर्माण में भी ब्लॉक और ग्राम प्रधान ने जमकर धांधली की है हमीदा और नूर आलम के शौचालय बनाने के नाम पर सिर्फ ईंटों से चारो ओर से घेर दिया गया है। बस और जो शौचालय बने भी हैं वो सभी अधूरे हैं गांव के दर्जनों नलों को रीबोर करवाने के नाम पर पैसे निकाले गए लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां सरकारी तलाबों को पाटकर मकान बना लिए जाने के जिसको संज्ञान ले एडीएम ने जांच बैठा दी हैं।

 

 

LIVE TV