इस गर्मियों की छुट्टियों में जाएँ साउथ इंडिया, IRCTC ने जारी किया नया टूर प्लान

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसी वक्त स्कूलों के बंद होने के कारण लोग बच्चों के साथ समय बिताने के लिए समर वेकेशंस पर चले जाते हैं. इसी मौके को और भी खास बनाता है इंडियन रेलवे का ये नया टूर पैकेज.

दरअसल इंडियन रेलवे ने साउथ इंडिया टूर पैकेज की घोषणा की है जिसमें आपको मदुरई, रामेश्वरम, और कन्याकुमारी घुमने का मौका मिलेगा. IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) द्वारा दिए जा रहे इस पैकेज का नाम है Southern Marvel. इस पैकेज में आप आप 7 दिन और 6 रात घुम सकते हैं.

साउथ इंडिया

क्या है शिड्यूल (Schedule)
यह ट्रेन हर शुक्रवार अप्रैल 2019 से मुंबई से चलाई जा रही है और दूसरे दिन यानी की शनिवार को यह ट्रेन मदुरई पहुंचेगी. तीसरे दिन आपको रामेश्वरम के दर्शन कराए जाएंगे. चौथे दिन कन्याकुमारी पहुंचेगी. यहां आपको सभी स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद छठे दिन यात्री वहां से चलेंगे और सातवें आपको वापस मुंबई ही छोड़ा जाएगा.

इतना लगेगा खर्च (Expense)

पैकेज में प्रति व्यक्ति 15,090 का खर्च आएगा. इस यात्रा के दौरान रेलवे आपको खाना, एसी बस और होटल में रूकने की व्यवस्था भी मुहैया कराएगी. इसके लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करवा सकते है. साथ ही आप मुंबई और पुणे जोनल ऑफिस से भी टिकट बुक करवा सकते है. ट्विन शेयरिंग यानी दो लोगों के लिए इस पैकेज की किमत प्रति व्यक्ति 15,090 रुपये है. स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 20890 रूपये किराया है.

Happy Father’s Day 2019: Google ने Father’s Day के खास मौके पर बनाया Animated Doodle

तीन लोगों के लिए किराया 14790 रुपए प्रतिव्यक्ति है. बच्चों के लिए भी किराया लगेगा. 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए आपको बेड के साथ 13690 किराया देना होगा. बिना बेड के 10990 रूपए किराया है. एसी क्लास के लिए आपको 24590 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. दो लोगों के लिए 18890 रूपये का भुगतान करना होगा. एसी क्लास के लिए 3 लोगों का किराया 18490 रूपये है.

LIVE TV