इस कब्रिस्तान में सालों बाद भी ख़राब नहीं होतीं लाशें, रात में उनमें होती है हलचल…
किसी इंसान की जब मौत हो जाती है तो उसे या तो दफना दिया जाता है या फिर उसे जला दिया जाता है जिससे उसका शरीर खत्म हो जाता है।
लेकिन आप जरा सोचिए कि अगर किसी इंसान को दफनाने के बाद भी उसका शरीर वैसा ही बना रहे जैसा कि मौत से पहले था तब, ये बेहद ही चौंकाने वाली बात लगती है लेकिन ये बिल्कुल सच है।
हम आज ऐसे ही अजीबों-गरीब कब्रिस्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर लाशों को दफनाने के बाद भी वो ऐसी ही बनी रहती हैं जैसे कि उनकी मौत अभी तुरंत हुई हो।
इस अजीबों-गरीब स्थिति की वजह से यहां के निवासी काफी परेशान रहते हैं।
हम जिस कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं वो नॉर्वे के लॉन्गइयरबेन नाम की जगह पर मौजूद है।
बता दें कि यहां की आबादी तकरीबन 2000 है और इस शहर में सिर्फ एक ही कब्रिस्तान है।
इस जगह पर मरना एक गुनाह है क्योंकि मरने के बाद यहाँ पर लाशों को नहीं दफनाया जा सकता है।
जब विश्व सुन्दरी से पूछा गया ये सवाल की सबसे गन्दा या भद्दा कमेन्ट कौन सा, तो मिला से उत्तर
दरअसल इस इलाके में काफी ठण्ड पड़ती है और इस वजह से सब कुछ जम जाता है यहां तक कि जो लाशें यहां दफन हैं वो भी जम जाती हैं और मिट्टी में नहीं मिल पाती।
साल 1950 में इस बात की भनक लगते ही इस कब्र में लाशों को दफनाने पर रोक लगा दी गयी और अब लोग अपने मृत परिजनों की लाशों को दूसरी जगह पर दफनाते हैं।