इस कपल के साथ 20 साल पहले हुआ कुछ ऐसा, जिससे इनका शरीर बन गया मिनी कार जैसा…

मोटापा कितना नुकसानदायक होता है, ये अमेरिका के मिसौरी में रहने वाले एक पति-पत्नी से बेहतर कोई नहीं जान सकता।

42 वर्षीय ली और 39 वर्षीय उनकी पत्नी रेना को दुनिया का सबसे मोटा कपल कहा जाता है। उनका वजन एक मिनी कार के जितना है।

ली और रेना की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। 10 साल पहले दोनों अपना वजन कम करने को लेकर जगह-जगह डॉक्टरों के चक्कर काट रहे थे।

अजब गजब

इसी बीच दोनों की मुलाकात एक वेट लॉस (मोटापा कम करने वाले) क्लीनिक में पहली बार हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया।

उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने वेट लॉस प्रोग्राम बीच में ही छोड़ दिया, जो उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

वेट लॉस प्रोग्राम छोड़ने के बाद उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा और धीरे-धीरे उन दोनों का कुल वजन 1256 lbs यानी करीब 600 किलो हो गया।

CJI रंजन गोगोई ने कहा- 20 साल के करियर में पहली बार दी ऐसी सजा

इसमें ली का वजन 324 किलो और रेना का वजन 246 किलोग्राम था। वजन बढ़ने के कारण घूमना-फिरना तो दूर उनका उठना-बैठना भी मुश्किल हो गया।

ली की जिंदगी बिस्तर पर ही पड़े-पड़े कट रही है, जबकि उनकी पत्नी रेना की भी हालत कुछ ठीक नहीं है।

उनके खाने-पीने से लेकर हर तरह से दोनों का ख्याल ली की बहन केसी के जिम्मे है।

हाल ही में एक अंग्रेजी टीवी चैनल पर ली और रेना की परेशानियों से भरी जिंदगी को दिखाया गया।

LIVE TV