इस कंपनी ने निकाली अजीबो- गरीब नौकरी, खाने के लिए मिलेंगी सैलरी

सोचिए कोई कंपनी अपने कर्मचारी को सिर्फ खाने के लिए खूब पैसा दे तो शायद यह सुनकर आप हैरान हो जाएगा। लेकिन, ये खबर सत्य है। खबर भारत से नहीं बल्कि विदेश से सामने आई है। जो इस वक्त खूब चर्चा में है। यह खबर ब्रिटेन की एक कंपनी की है। ये कंपनी अपने कर्मचारी को खाने का पैसा देती है। दरअसल, ब्रिटेन की एक कंपनी ने एक विज्ञापन निकाला है जिसमें वह अपने कर्मचारी को एक लाख रुपए सिर्फ खाने का दे रही है।

बता दें कि, यह विज्ञापन ब्रिटेन की एक फूड कंपनी ने निकाला है। इस कंपनी का नाम ‘बर्ड्स आई’ है, जिसकी जानकारी डेली स्टार की एक रिपोर्ट में दी गई है। यह कंपनी चिकन डिपर्स बनाती है। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में इसके स्वादटेस्टर की वैकेंसी निकाली है। यह नौकरी उसी शख्स को दी जाएगी जिसमें स्वाद की पहचान करने की अच्छी कला होगी। उस शख्स को डिपर्स के क्रिस्प, क्रंच, सॉस आदि के परफेक्ट बैलेंस का पता होना चाहिए ताकि कोई कमी हो तो वह सुझाव दे सके।

जॉब पाने वाले शख्स को चीफ डिपिंग ऑफिसर का पोस्ट दिया जाएगा। इस ऑफिसर का सिर्फ खाने का काम होगा। उसे अपने बॉस को उत्पाद का टेस्ट बताना होगा, साथ ही स्वाद को और अच्छा बनाने की क्या कुछ किया जा सकता है, उस बारे में सलाह देनी होगी। यानि उस शख्स को खाना और अपने बॉस को सुझाव देना ही काम होगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इस जॉब की डिटेल्स भी अपने वेबसाइट पर शेयर की है। इसके पहले भी ब्रिटेन की एक कंपनी ने कुछ इसी तरह की नौकरी निकाली थी, जिसमें गद्दे में सोकर उसमें जो भी बदलाव करे जा सकते है उस पर निकाली थी।

– श्रुति

LIVE TV