इस ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने विराट को दिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में पहला स्थान !

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर रखा है. वॉ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘जाहिर है विराट कोहली पहले स्थान पर रहेंगे.’

पिछले साल आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीतने वाले कोहली से उम्मीद है कि वह भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनाने के अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे. भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में जाने से पहले 59.57 की औसत से रन बनाने के साथ 41 शतकीय पारियां खेल चुके हैं.

वॉ ने दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा है. बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 50 गेंदों में शतक लगया था और 77 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली.

 

यहाँ हुई पूरे एशिया में पहली बार गे शादी, इस कानून को मान्यता देने वाला पहला देश है ये !…

 

वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर को तीसरे स्थान पर रखा है. इस स्थान के लिए वॉ ने एरॉन फिंच के नाम पर भी विचार किया था.

वॉ ने कहा, ‘एरॉन फिंच शानदार खिलाड़ी है और डेविड वॉर्नर भी. मैं वॉर्नर के साथ जाऊंग.’ गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल तक निलंबित रहने के बाद वॉर्नर ने शानदार वापसी की है. वह आईपीएल में शीर्ष रन स्कोरर रहे हैं.

 

LIVE TV