इस आलू के फोटो की कीमत है 6 करोड़ रूपये, लेकिन ऐसा क्यों…जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग…

आलू हर किसी की फेवरेट सब्जी हो सकती है । अगर आप मार्केट में सब्जी खरीदने जाते हैं तो आलू का भाव जरूर पूछते होंगे क्योंकि अधिकतर सभी सब्जियों के साथ आलू का उपयोग होता है।

हालिया समय में अगर आप आलू खरीदने मार्केट गये हो तो आलू का भाव आपने अभी तक अधिक से अधिक 50 रूपए तक सुना होगा वो भी एक किलो।

लेकिन आपको बता दें कि एक आलू ऐसा है जिसकी कीमत सुनकर आप  हैरान रह जायेंगे । दरअसल जो आलू हम आपको दिखा रहे है उस एक आलू की कीमत है 10 लाख डॉलर।

इस आलू के फोटो की कीमत है 6 करोड़ रूपये

इस आलू की तस्वीर में आपको कुछ खास नजर नही आ रहा होगा लेकिन आलू की इस फोटो को हाल ही में दुनिया में अभी तक के सबसे महंगी बिकी तस्वीरों में शामिल किया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोटो को 10 लाख डॉलर (6.76 करो़ड रूपए) से भी ज्यादा कीमत में बेचा गया।

“पोटैटो 345 (2010)” नाम की इस तस्वीर को जाने माने लेन्समैन केविन अवॉश ने खींचा था।

उन्होंने फोटोज में “प्रतिष्ठित ब्लैक बैकड्रॉप” के इस्तेमाल से लोकप्रियता हासिल की थी।

जो अब बिजनेस और शोबिज पर्सनैलिटीस के लिए एक स्टेटस सिंबल बन गए है।

मिस्र में दफनाने से पहले लाशों के साथ होता है ऐसा काम, जिसे देख पाना नहीं है आसान…

उन्होंने कई आलुओं के फोटोग्राफ्स लिए हैं। ये उनके पसंदीदा में से एक हैं।

इस फोटो को एक रईस खरीददार ने खरीदा जो फोटोग्राफर केविन के काम का प्रशंसक है।

यह फोटो केविन की खींची तस्वीरों में से अब तक की सबसे ब़डी बिक्री है।

LIVE TV