इस आदमी को पानी में तैरती मिली ऐसी खौफनाक चीज, जिसे देखकर उड़ जाएंगे आपके होश…
अमरीका के ह्यूस्टन में पानी में तैरती हुई अजीबोगरीब चीज ने लोगों के होश उड़ा दिए। पहले तो लोगों ने सोच कि यह किसी इंसान का दिमाग है, लेकिन जब हकीकत पता चली तो दहशत फैल गई। जानें क्या थी वो चीज…
दरअसल, बारिश की वजह से एक शख्स के घर में टॉयलेट का पानी रिवर्स आने लगा था। पानी को निकालने के लिए जब शख्स वहां पहुंचा तो तैरती हुई उस चीज को देखकर काफी डर गया।
उसने तत्काल मोबाइल निकालकर रिकॉर्डिंग शुरू की, जिसमें ऐसा लगा कि मानो सैंकड़ों सांप के बच्चों ने लिपटकर एक गोला बना लिया हो। उसमें से कई लंबे-लंबे कीड़े निकल रहे थे।
जानिए पूजा की सुपारी के चमत्कारिक टोटके, जो बदल देंगे आपके मुसीबत के दिन…
कीड़े-मकौड़ों के विशेषज्ञ टिमूथी वुड के मुताबिक, जरूर ये ट्यूबफिक्स वॉर्म या केचुओं की प्रजाति है। दरअसल, पानी भरने से ये मिट्टी से पानी में गिर गए होंगे।
वहीं, मिट्टी नहीं मिलने पर ये एक के ऊपर एक चढ़ने लगे। किसी एक केंचुए के ऐसा करने से सब ऐसा ही करने लगते हैं। ऐसे में ये एक मांस के गुच्छे की तरह नजर आने लगता है।