इस अनोखे अंदाज से बनाए स्ट्रॉबेरी नींबू पानी

गर्मियों के इस मौसम में कई तरह की ड्रिंक्स बनाई जाती हैं जो कि शरीर को ऊर्जा प्रदान करें और ठंडक प्रदान करें। आप सभी ने नींबू पानी का स्वाद तो लिया ही होगा। लेकिन आज हम आपके लिए अलग अंदाज में बनी हुई स्ट्रॉबेरी नींबू पानी की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

स्ट्रॉबेरी – 8 से 10
चीनी – 2 से 3 टेबलस्पून
शहद – 2 से 3 टेबलस्पून
नींबू का रस – 2 टेबलस्पून
क्रशड आइस – जरुरत अनुसार

काला नमक – 1 टीस्पून
पानी – 1 गिलास
पुदीने की पत्तियां – 7 से 8

बनाने की विधि

– सबसे पहले ब्लैंडर में स्ट्रॉबेरीज,चीनी,पुदीने की पत्तिया, शहद और काला नमक डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए।
– उसके बाद पानी और नींबू का रस डालकर, एक बार फिर से ब्लैंडर को घुमाएं।
– तैयार स्ट्रॉबेरी नींबू पानी को गिलास में निकालकर, क्रशड आइस और पुदीने की पत्तियों के साथ सजाएं।
– आपका स्वीट एंड सॉल्टी स्ट्रॉबेरी नींबू पानी बनकर तैयार है, इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

LIVE TV