इस्लामाबाद में लोगों ने लगाए भारत के समर्थन में बैनर, दिखाई ये चीजें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इल्माबाद से एक अनोखा मामला सामने आया हैं जहां कुछ जगहों पर भारत द्वार हटाए गए अनुच्छेद 370 का समर्थन और प्रशंसा दिखाया गया है।

बता दें बलूचिस्तान को लेकर चेतावनी देने वाले रहस्यम बैनर लगे पाए गए, जिन्हें पुलिस ने हटा दिए। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार शाम ब्लू एरिया से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, और आगे की कार्रवाई के लिए उसे कोहसर पुलिस थाने में गिरफ्तार कर लिया है।

इस्लामाबाद प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि एफ-6 सेक्टर में सड़कों के किनारे इस तरह के दर्जन भर से अधिक बैनर देखे गए। काफी समय तक इस तरफ किसी की नजर नहीं गई, लेकिन बाद में जब कुछ राहगीरों ने इसे देखा तो पुलिस को सूचित किया। तब पुलिस ने इन बैनरों को हटा दिया।

इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने भी इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं कि प्रेस क्लब के सामने, सेक्टर एफ-6 और आबपारा चौक पर ये बैनर पांच घंटे तक कैसे लगे रह गए।

अधिकारियों ने कहा कि बैनर पर अखंड भारत का नक्शा बना था, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के वर्तमान राज्यों को भारत का हिस्सा दिखाया गया था।

बैनर पर ‘अखंड भारत रियल टेरर’ नामक किसी अज्ञात संगठन की तरफ से संदेश लिखा था, “महा-भारत अ स्टेप फॉरवर्ड” यानी महा-भारत की दिशा में एक कदम आगे।

अधिकारियों ने कहा, “बैनर पर एक ट्वीट की तस्वीर थी, जिसमें लिखा था, ‘राज्यसभा में शिवसेना : आज जम्मू एवं कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।’।”

एक अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगलवार तड़के एफ-6 सेक्टर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पहुंचे, जिन्होंने खंबों पर बैनर टांगे थे। यह पूरी घटना सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरों में कैद हो गई।

यह घटना सेफ सिटी प्रोजेक्ट के नियंत्रण कक्ष से कैमरों को संचाचित करने वाले अधिकारियों ने भी देखी।

खुशखबरी ! RBI ने रेपो रेट में कि कटौती , अब कम होंगी EMI कि दरें…

डॉन ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इसके बावजूद उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को प्रदत्त विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है।

LIVE TV