इस्राइल-हमास जंग: मां फोन क्यों नहीं करती? मासूम अडोन रो-रो कर मांग रहा जवाब

इस्राइल में बीते दिनों जो कुछ भी हुआ वह अमानवीय था। जानकारी के लिए आफको बता दें कि इस्राइल में फलस्तीनी कट्टरपंथियों ने रॉकेट से हमला किया। इस दौरान केरल की सौम्या उनके रॉकेट का शिकार बन गई और उनकी दुर्घटना में मौत हो गई। इस बीच उनके नौ साल के बेटे अडोन को अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि जो मां उसे हर रोज फोन कर घंटो बात करती थी वह अब फोन नहीं कर रही है। वहीं सौम्या के पति संतोष भी नहीं समझ पा रहे हैं कि वह अपने बेटे को कैसा समझाएं कि वह अब कभी भी अपनी मां से नहीं मिल पाएगा। उनका मासूम बेटा रोज अपने पापा से पूछता है कि मां आखिर फोन क्यों नहीं कर रही हैं? जिसका संतोष के पास कोई जवाब नहीं है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केरल के इडुक्की जिले की सौम्या इस्राइल के अशकेलॉन शहर में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी। मंगलवार को जब यह हमला हुआ, तब वह पति संतोष से ही वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। संतोष का कहना है कि सौम्या मुझे आसपास जंग जैसे हालात के बारे में ही बता रही थी। इसी दौरान अचानक तेज आवाज आई। उसका फोन गिर गया, लेकिन वह चल रहा था। मैंने जोर से हेलो-हेलो कहा, लेकिन सौम्या की कोई आवाज नहीं आई। वह समझ गए जरूर कोई अनहोनी हो चुकी है। लेकिन संतोष को नहीं पता था कि यह सौम्या के साथ उनकी आखिरी कॉल थी।

LIVE TV