इसलिए खास हैं ये फोन iPhone 12, जानें इसके धांसू फीचर्स

लखनऊ: एप्पल लगातार अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक है फोन निकालना है इसी कड़ी में एप्पल ने मंगलवार को 1 इवेंट में अपने लेटेस्ट फोन मतलब कंपनी ने आईफोन को 5G कनेक्टिविटी (5G Connectivity) के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी होने के चलते फोन की परफॉर्मेंस में और भी ज्यादा सुधार होगा। आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 नए मॉडल लांच किए हैं iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max. इसमें iPhone 12 mini सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है। बता दें कि इन चारों मॉडल में से आप iPhone 12 Pro को 999 डॉलर खर्च करके खरीद सकते हैं, जबकि iPhone 12 Pro Max के लिए आपको 1099 डॉलर खर्च करना होगा।

Apple ने आईफोन मिनी (iPhone 12 mini) को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। इसके अलावा इस मिनी आईफोन में iPhone 12 वाले सभी फीचर्स होंगे। वहीं आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) की बात ही जाए तो इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन दी जा रही है, जबकि आईफोन प्रो मैक्स को 6.7 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला, हल्का फोन है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में 30 अक्टूबर से iPhone 12 सीरीज की सेल शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने iPhone 12 और iPhone 12 mini को चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को भी चार कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट (128GB, 256GB और 512GB) के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन Graphite, Silver, Gold और Pacific blue कलर में लॉन्च हुए हैं।

LIVE TV