इलाहाबाद, वाराणसी 2019 तक जलमार्ग से जुड़ेंगे : गडकरी

इलाहाबादनई दिल्ली| बहुत जल्द इलाहाबाद से वाराणसी का सफर नदी के रास्ते करना संभव होगा, क्योंकि दोनों ही शहरों को साल 2019 में लगनेवाले कुंभ मेला से पहले अंतर्देशीय जलमार्ग से जोड़ा जाएगा। पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यह बात कही। गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। बैठक में राज्य की विभिन्न परिवहन परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि ‘कुंभ मेला’ के दौरान एक दिन में 15 करोड़ उपासकों के जुटने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने उनसे इलाहाबाद से वाराणसी के बीच जलमार्ग विकसित करने का अनुरोध किया।

गडकरी ने कहा, “हालांकि इलाहाबाद से वाराणसी का रास्ता राष्ट्रीय जलमार्ग-1 परियोजना में नहीं आता है, जो वाराणसी से हल्दिया के लिए चलाई जा रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर हम इसे विकसित करेंगे।”

गडकरी ने कहा कि अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण इन दोनों शहरों के बीच चलाने के लिए विशेष स्टीमर खरीदेगी। हालांकि उन्होंने निजी क्षेत्र को भी अनुमति देने की मुख्यमंत्री से गुजारिश की है।

LIVE TV