इराकी बल आईएस के कब्जे वाले ‘मोसुल’ में आगे बढ़े, एक और कस्‍बा मुक्‍त

मोसुलमोसुल। इराकी सुरक्षा बल आतंकवादियों से भीषण लड़ाई लड़ते हुए उत्तरी इराक के पूर्वी भाग में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का गढ़ माने जाने वाले मोसुल के भीतरी इलाकों में और आगे बढ़ गए हैं। इराकी बलों ने कहा है कि आतंकवादियों और सेना के बीच लड़ाई जारी है।

इराकी संयुक्त अभियान कमान ने अपने बयान में कहा कि पूर्वी इलाके में इराक की आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस) के सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से भीषण लड़ाई लड़ते हुए नजदीकी कस्बे सुक्कार को पूरी तरह से मुक्त करा लिया है और इससे सटे सिद्दीक में काफी बढ़त हासिल की है।

बयान में कहा गया कि दोनों कस्बों में हुई लड़ाई में 20 आतंकवादी मारे गए हैं। सूत्र के मुताबिक, इस बीच सीटीएस कमांडो ने अल-दुब्बात को मुक्त करा लिया हैं और नजदीकी अल-मालिया के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया है। इराकी बलों ने इस अभियान में दर्जनों आईएस आतंकवादियों को मार गिराया है और साथ ही उनके दो कार बम भी नष्ट कर दिए हैं।

LIVE TV