इरफान खान की बिगड़ी तबीयत ICU में कराया एडमिट

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर  नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी एक्टर की हेल्थ को लेकर और जानकारी आना बाकी है।

पहले बताया जा रहा था कि इरफान खान विदेश में हैं, उनके दोस्तों तक को ये जानकारी नहीं थी कि इरफान कहां है। लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि एक्टर मुंबई में हैं। हाल ही में उनकी मां का भी जयपुर में निधन हो गया था और लॉकडाउ की वजह से वो जयपुर अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे।

आपको बता दें कि इरफान खान बीते दो साल के गंभीर बीमार से जूझ रहे हैं। उन्हें न्यूरो एंड्रोक्राइन ट्यूमर नामक गंभीर बीमारी है जिसका पिछले लगभग दो साल से लंदन में इलाज चल रहा है। हालांकि  इरफान कुछ वक्त पहले ही करीना कपूर और राधिका मदान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नज़र आए थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान लंदन से आते-जाते रहते थे। इससे पहले इरफान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘कारवां’ में नजर आए थे।

‘मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा’

हाल ही में इरफान ने मुंबई मिरर को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि ये वक्त उनके लिए कैसा रहा। इरफान ने कहा, ‘मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है। यादगार, खुशियों के जो भी पल आए उन पर खास ध्यान दिया, क्योंकि वे अस्थिर होते हैं। हम थोड़ा रोये और बहुत ज्यादा हंसे। मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा। लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल कर लिया।’

‘इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने बेटों के साथ बहुत सारा वक्त बिताया। उन्हें बढ़ते देखा। टीनएज के लिए ये बहुत ही अहम वक्त होता है। जैसे मेरा छोटा बेटा है, बड़ा वाला अब टीनएज नहीं रहा। सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे साथ चौबीसों घंटे खड़ी रही। वो मेरी देखभाल करने में लगी रही और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा। मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है’।

LIVE TV