इन बड़े बदलावों के साथ जल्द भारत में लॉन्च होगी नई मारुति अल्टो

नई दिल्ली। नई मारूति ऑल्टो 2019 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जोकि डिजाइन, नए फीचर्स और एक्सटीरियर-इंटीरियर में अपडेट्स के साथ नजर आएंगे।

मारुति सुजुकी के अधिकारियों के मुताबिक, इस हैचबैक को अपकमिंग सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया जाएगा। यानी इस कार में अपडेटेड BS-VI इंजन और लेटेस्ट क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के हिसाब से एडिशनल सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। मारुति सुजुकी के एमडी केनिची अयुकावा ने कहा, ‘मौजूदा अल्टो अब पुरानी हो गई और हमें इसे अपग्रेड करना होगा।’

मामले के जुड़े एक और अधिकारी ने बताया कि Alto हैचबैक में भारी बदलाव किए जाएंगे, ताकि एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का अल्टो मुकाबला कर सके। Alto की करीबी प्रतिद्वंदी Renault Kwid है।

जो कि अपनी SUV जैसी डिजाइन के चलते बाजार में मशहूर होती जा रही है। मारुति Alto दो इंजन ऑप्शन- 800cc और 1.0- लीटर यूनिट में मौजूद है। 800cc थ्री-सिलिंडर इंजन 48bhp का पावर और 69Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.0-लीटर यूनिट 67bhp का पावर और 90Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बड़े 1.0-लीटर यूनिट के साथ ऑप्शनल तौर पर AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन भी दिया जाता है।

बता दें हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतिक्षित नई Wagon R को लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

कार को कई नए अपडेट्स और बदलावों के साथ उतारा गया है। यहां कार के पुराने टॉल बॉय डिजाइन को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन अब कुछ कर्व्स भी यहां देखने को मिलेंगे। साथ ही यहां कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी पर्याप्त मात्रा में बदलाव किया गया है। 2019 Wagon R कंपनी के नए Heartect पर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

महेश भट्ट को आया अक्षय कुमार पर प्यार, मौके पर बिग बी संग दिखे ये फ़िल्मी सितारे

खास बात ये है कि इस बार इस कार में नया 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 83PS का पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है, हालांकि ये इंजन मारुति के लिए नया नहीं है। इसी यूनिट को कंपनी Ignis, Swift, Dzire और Baleno में भी देती है।हालांकि ये नया इंजन केवल टॉप वेरिएंट- V और Z में ही मिलेगा।

LIVE TV