इटावा में बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत, अभी तक नहीं मिला शव

REPORT- LUV KUMAR SINGH/ETAWAH

शनिवार को चम्बल में आई बाढ़ ने इटावा के चकरनगर में एक ज़िन्दगी लील ली है।

भैंस चराने गए किशोर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी है।

डूबने से मौत

तहसील क्षेत्र चकरनगर के गांव चौरेला निवासी रविन्द्र सिंह परिहार का करीब 16 वर्षीय किशोर अंशू शनिवार की शाम खेतों पर भैंस चराने गया था।

मध्यप्रदेश में शुरू हुआ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, बस से ही पहुँचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

शांम करीब साढे पांच बजे वह घर लौट रहा था तो रास्ते में पानी भरा मिला। किशोर भैंस की पूंछ पकडकर पानी पार कर रहा था।

इसी दौरान वह पानी में डूब गया। उसी समय से ग्रामीण किशोर को खोजने मे जुटे हैं लेकिन अभी दोपहर तक कोई सुरग नहीं मिल रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

LIVE TV