बड़े काम का है इंस्टाग्राम का नया फीचर, जानिए कैसे आएगा काम

नई दिल्ली। यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने ‘स्टोरीज’ के लिए ‘टाइप मोड’ और ‘कैरसेल एड्स’ लांच किए। ‘टाइप मोड’ के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और पृष्ठभूमि के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे। इंस्टाग्राम का…

इंस्टाग्राम का
‘कैरसेल एड्स’ फीचर से विज्ञापनदाताओं को ‘स्टोरीज’ के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था।

यह भी पढ़ें :-इस वजह के चलते फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर किया क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापनों को प्रतिबंधित

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “हम ‘स्टोरीज’ में टाइप मोड का शुभारंभ कर रहे हैं, यह अपने विचारों को साझा करने का सृजनात्मक टेक्स्ट स्टाइल और बैंकग्राउंड्स के साथ एक नया तरीका है, जिसके लिए किसी फोटो या वीडियो की जरूरत नहीं होगी।”

यह भी पढ़ें :-महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर, ऑफिसों में यौन उत्पीड़न रोकेगा ‘शी-बॉक्स’

यह फीचर आईओएस और एंड्रायड डिवाइसेज दोनों के लिए उपलब्ध है।

LIVE TV