इंदौर में लोगों ने फिर किया पुलिस कर्मियों पर जमकर किया पथराव

मध्य प्रदेश के इंदौर में हर रोज करोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज कोई ना कोई केस निकलकर सामने आ रहा है। पुलिस वालों पर पत्थर चलाए जाने की भी बात सामने आ रही है।   यह पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के तहत अपना काम कर रहे थे।

इंदौर में लोगों ने फिर किया पुलिस कर्मियों

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महेशचंद्र जैन ने बताया कि चंदन नगर इलाके में मंगलवार शाम कर्फ्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे लोगों को एक पुलिस आरक्षक ने अपने घर जाने को कहा था। इस बात को लेकर इन लोगों ने पुलिस कर्मी से बहस की और अचानक उस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी ने जैसे-तैसे मौके से निकलकर खुद को सुरक्षित बचाया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चंदन नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजकर आरोपियों की तलाश की गई। जावेद (25), इमरान खान (24), नासिर खां (58), सलीम खान (50) और समीर अनवर (22) को गिरफ्तार किया। मामले के एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

वायरस के खतरे के बीच ये औषधी बढ़ाए आपके शरीर की इम्यूनिटी, दिलाए कई रोगों से मुक्ति…

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम जिला प्रशासन से सिफारिश करने जा रहे हैं कि मामले के दो मुख्य आरोपियों-जावेद और इमरान पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया जाए।

LIVE TV