इंदु सरकार का पहला गाना ‘चढ़ता सूरज’ नए अंदाज में हुआ लॉन्च

इंदु सरकार का पहला गानामुंबई। इमरजेंसी पर आधारित फिल्‍म ‘इंदु सरकार’ का पहला गाना लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म का पहला गाना ‘चढ़ता सूरज’ काफी जबरदस्‍त है। इससे पहले फिल्‍म का ट्रेलर और कई पोस्‍टर सामने आ चुके हैं। इंदु सरकार का पहला गाना सोशल मीडिया पर लॉन्‍च किया गया है।

मधुर भंडरकर ने ट्विटर पर इंदु सरकार का पहला गाना शेयर कर लॉन्‍च किया है। पहले गाने के सामने आने से पहले इसके कई पोस्‍टर लॉन्‍च किए जा चुके हैं। पहला गाना कव्‍वाली के रूप में सामने आया है। मुजतबा अज़ीज़ नज़ान की ने अपने पिता अज़ीज नज़ान की कव्‍वाली को अपनी आवाज में रिक्रिएट किया है।

कुछ समय पहले फिल्‍म का ट्रेलर भी लॉन्‍च हो चुका है। इसके ट्रेलर को लोगों के बीच काफी पसंद किया गया है। ट्रेलर में इमरजेंसी के दौर की एक अलग झलक दिखी है। इसमें आमलोगों की मुसीबतों और भी बहुत सी बातों से पर्दा उठा है। लॉन्‍च हुए ट्रेलर में कीर्ति कुल्‍हारी मुख्‍य किरदार में दिखी हैं। मधुर भंडारकर ने इस फिल्‍म में इंदिरा गांधी की सरकार के दौर के अगल पहलू पर रौशनी डाली है।

यह भी पढ़ें: ‘गेस्‍ट इन लंदन’ का टाइटल ट्रैक लॉन्‍च, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

ट्रेलर से पहले फिल्‍म इंदु सरकार के कई पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके थे। दूसरे पोस्‍टर से फिल्‍म में नील नितिन मुकेश का फर्स्‍ट लुक सामने आया था। फिल्‍म के पोस्‍टर और ट्रेलर भी मधुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। पहले पोस्टर में कीर्ति कुल्‍हारी, तोता रॉय चौधरी और अनुपम खेर दिखे थे। वहीं दूसरे पोस्‍टर में नील नितिन मुकेश हैं।

फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी इससे पहले ‘पिंक’ में काफी तारीफें बटोर चुकी हैं। फिल्म ‘इंदु सरकार’ साल 1975 से 1977 के दौरान की कहानी पर आधारित है। इसमें इमरजेंसी घोषणा के दौर पर जोर दिया गया है।

फिल्म में बप्पी लहरी और अनु मलिक ने म्यूजिक दिया है। फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी।

LIVE TV