‘रागदेश’ के तीन कैरेक्‍टर प्रोमो लॉन्‍च

तिगमांशु धूलियामुंबई। तिगमांशु धूलिया की फिल्म ‘रागदेश’ के कैरेक्‍टर प्रोमो लॉन्‍च किए गए हैं। इन प्रोमो की मदद से फिलम के तीन मुख्‍य किरदार खुलकर सामने आए हैं। दो हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर संसद में लॉन्‍च किया गया था।

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिलम का ट्रेलर संसद में लॉन्च किया गया है। इस फिल्‍म में रेड फोर्ट ट्रायल्स की कहानी दिखाई गई है। फिल्‍म के कैरेक्टर प्रेामो तीन हिस्‍से में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: अमिताभ-संजीव कुमार की लीड एक्‍ट्रेस का हुआ निधन, कई हिट फिल्मों में आईं नजर

तीनों प्रोमों की शूरुआत ‘सॉन्‍ग ऑफ द नेशन’ लिखा हुआ नजर आता है। फिल्‍म के पहले कैरेक्‍टर प्रोमो में अमित साध लेफटिनेंट कर्नल गुरबक्ष सिंह ढिल्लन के किरदार में दिखे हैं। लेफटिनेंट कर्नल गुरबक्ष सिंह को बसंत कौर के पति के रूप में दिखाया गया है।

दूसरे कैरेक्‍टर प्रोमो में मोहित मारवा‍ह लेफटिनेंट कर्नल प्रेम कुमार सहगल के किरदार में दिखे हैं। यह लाहोर हाई कोर्ट के जज अचारुनम सहगल के बेटे होते हैं। कर्नल प्रेम कुमार सहगल साल 1942 में आजाद हिंद फौज में शामिल हो जाते हैं।

तीसरे कैरेक्‍टर प्रोमो में कुणाल कपूर मेजर जेनेरल शाह नवाज खान के किरदार में दिखे हैं। यह अपने परिवार और फर्ज के बीज जूझते दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गुरु पूर्णिमा पर लिया पायलट बाबा का आशीर्वाद

इन तीनों पर इंडियन आर्मी एक्ट सेक्शन 41 के अर्तगत चार्ज लगता है। फिल्‍म की कहानी इन तीनों के कोर्ट मार्शल पर आधारित है। तीनों कैरेक्‍टर प्रोमो के अंत में साल 1942 का गाना ‘कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाए जा…’ बजता है।

देशभक्ति से भरी इस फिल्म से कई अनसुने और दबे हुए राज सामने आएंगे। तिगमांशु धूलिया द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म 28 जुलाई को पर्दे पर आएगी।

https://youtu.be/d6B-_LEM_rc?t=2

https://youtu.be/7CHVW2GMHcw?t=3

 

LIVE TV