इंदिरा हरदेश ने उठाई किसानों के हित में आवाज़

हल्द्वानी. किसानों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने वाली राज्य सरकार पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर कब तक किसान को कर्ज़ के बोझ तले दबाया जाएगा। हर बार सरकार किसान को केवल ऋण देने की बात करती है क्या हमेशा किसान ऋण में ही दबा रहेगा? इंदिरा ने कहा कि राज्य सरकार को वर्तमान समय में परेशान काश्तकार के खाते में सीधे 10-10 हजार रुपए भेजने चाहिए।

 

ताकि वह अपना गुजर बसर कर सके सरकार उन्हें हमेशा कर्ज के बोझ तले दबाना चाहती है। अभी भी कई किसानों की फसलें घर में सड़ने को मजबूर हैं और कई किसानों की फसलें मौसम की मार के कारण बर्बाद हो चुकी है और उन्हें मुआवजा ना के बराबर मिलता है लिहाजा सरकार सीधे उनके खाते में रकम भेजे ताकि उन्हें सीधी मदद पहुंचाई जा सके।

LIVE TV