इंदर की मौत से कुछ समय पहले लिखे पोस्ट से फैंस को गहरा सदमा
मुंबई। फिल्म ‘मासूम’ से चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करने वाले एक्टर इंदर कुमार का गुरुवार रात में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत करीब 12 बजे उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर नींद में ही हो गई थी। पत्नी पल्लवी के मुताबिक, डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की है। वैसे कुछ महीनों से इंदर कुमार सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं दिख रहे थे लेकिन मौत से कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी मैसेज लिखा था। इस आखिरी पोस्ट से उनके फैंस गहरे सदमे में है।
सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त व बॉलीवुड के अभिनेता इंदर कुमार ने 28 जुलाई के दिन सुबह 2 बजे आख़िरी साँसे ली। इंदर कुमार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। लेकिन क्या आप जानते है उन्हें उनकी मौत का एहसास पहले ही हो गया था। यही वजह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आख़िरी पोस्ट में इस बात का ज़िक्र किया।
यह भी पढ़ें : ‘बरेली की बर्फी’ का नया गाना ‘नज्म’ रिलीज, नजर आया मासूम प्यार
एक शब्द में कहीं अपनी बात
इंदर कुमार महज 45 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चुके है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अंतिम पोस्ट में लिखा था, Peace (शांति)। इस एक शब्द के जरिए इंदर ने अपने दिल की बात कह दी थी। कैप्शन के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी।
पोस्ट के बाद फैन्स हुए दुखी
इस पोस्ट को पढने के बाद फैन्स बड़े दुखी हुए और उन्होंने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। पोस्ट पढने के बाद तो ये लग रहा है कि जैसे इंदर कुमार को पहले ही उनकी मौत का एहसास हो गया था। इंदर कुमार का अंतिम संस्कार 28 जुलाई की शाम को यारी रोड़ श्मशान भूमि में किया गया।
यह भी पढ़ें : कमल हासन को जारी हुआ 100 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस
इंदर ने बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज 1996 में ‘मासूम’ फिल्म से किया था। 2017 में आई ‘हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर’ उनकी आखिरी फिल्म थी।
इस दिनों इंदर अपनी आने वाली फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे। इंदर कुमार ने 20 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इंदर कुमार ने सलमान खान के साथ ‘तुमको ना भूल पाएंगे, वांटेड’ जैसी फिल्म में काम किया था।