कमल हासन को जारी हुआ 100 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस
नई दिल्ली : कमल हासन और विवादों का गहरा नाता है. कमल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर वह तेलुगू बिग बॉस की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन इस बार कमल का सुर्खियों में आना उन पर भारी पड़ गया है. कमल और प्राइवेट टीवी चैनल पर दलित पार्टी ने मानहानि का दावा कर दिया है और उन्हें नोटिस भी भेजा जा चुका है.
दरअसल दलित पार्टी पुथिया तामिजहगम ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर बस्तियों और झोपड़ियों में रहने वालों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें : सोनम ने सेलिब्रेट किया ब्वॉयफ्रेंड का बर्थडे, दिया खास तोहफा
इस पार्टी के के संस्थापक एवं अध्यक्ष के कृष्णासामी ने कहा कि वकीलों की ओर से दिए नोटिस में टीवी चैनल और कमल के सात दिन के भीतर बिना शर्त माफी न मांगने पर 100 करोड़ रुपए बतौर क्षतिपूर्ति भुगतान करने को कहा है.
कृष्णासामी ने कहा, उन्होंने गायत्री रघुराम द्वारा की गई उस टिप्पणियों के लिए विजय और कमल को माफी मांगने को कहा था, जिसमें उन्होंने एक अन्य एक्टर को बस्तियों तथा झोपड़ियों में रहने वाले लोग कहा था. माफी न मांगने के कारण यह नोटिस जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : #ICW 2017 के रैंप पर हिट हुई आलिया-रणवीर की केमिस्ट्री, देखें तस्वीरें
उन्होंने बताया कि हासन के अलावा गायत्री रघुराम, एंडेमोल शाइन इंडिया मुंबई के सीईओ एवं प्रबंधक निदेशक दीपक धार और चेन्नई, स्टार विजय टीवी के महानिदेशक अजय विद्या सागर को भी नोटिस भेजा गया है.
हाल ही में कमल की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने धर्म परिवर्तन किया है, जिसकी वजह से कमल अक्षरा सुर्खियों में बने हुए थे.