इंतजार हुआ ख़त्म, आज लांच होगा Apple का iPhone 11 स्मार्टफोन

दुनिया भर में दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Apple आज एक विशेष कार्यक्रम में iPhone 11 लांच करने जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में Apple कंपनी के मुख्यालय में किया जायेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी Steve Jobs Theatre  में ये कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है.

iPhone 11

Apple के CEO Tim Cook कीनोट भाषण देंगे. उनके भाषण पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई है. इस दौरान Apple iPhone 11 सीरीज को लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में न केवल आईफोन बल्कि कुछ और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए. इस लॉन्च कार्यक्रम पर भारत समेत दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.

बता दें कि Apple Event में तीन नए iPhone लॉन्च होंगे. कार्यक्रम के दौरान आईफोन सहित दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए गए. iPhone 11, Apple TV Hardware, Apple Watch Series 5, iOS 13 भी लॉन्च किए गए. iPhone 11 लॉन्च होने से ठीक पहले Apple CEO Tim Cook ने एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ये तस्वीर Twitter पर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर iPhone से ली है. वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर Apple Event ट्रेंड कर रहा है. Twitter पर Apple Event ट्रेंड कर रहा है और लोग इससे जुड़े प्रेडिक्शन पोस्ट कर रहे हैं.

उमस भरे मौसम में अपनी त्वचा को रखें बचाकर इन घरेलू टिप्स से…

लेकिन भारत के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. भारत में iPhone-11 सितंबर 20 को लॉन्च किया जा सकता है. बताया जाता है कि ग्लोबल लॉन्च होने के 10 दिन बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि खुशी की बात यह है कि इसकी बिक्री पर कुछ लुभावने ऑफर्स भी मिलेंगे. कार्यक्रम में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा iOS 13 और Apple Watch Series 5 भी लॉन्च हो सकते हैं.

Apple iPhone का लॉन्च इवेंट पहली बार कंपनी ने अपनी स्ट्रैटिजी में बदलाव करते हुए आईफोन लॉन्च इवेंट YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया है. इससे पहले तक ये सिर्फ ऐपल डिवाइस या Windows Edge ब्राउजर में दिखाया जाता था. रात के साढे 10 बजे कार्य़क्रम की शुरुआत होगी. स्टीव जॉब्स थियेटर के पास मीडिया का जमावड़ा लग रहा है.

LIVE TV