खुल गया राज कि क्यों इंडोनेशिया में बार बार आते हैं भूकंप और सुनामी…
इंडोनेशिया में बार-बार भूकंप और सुनामी आने का कारण उसका संवेदनशील ‘रिंग ऑफ फायर’ पर होना है।
यह रिंग प्रशांत महासागर की घाटी में स्थित ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइन्स (भूकंप के लिए ज़िम्मेदार टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने के स्थान से जुड़ी लाइन) पर है।
यह रिंग एक तरफ जापान और इंडोनेशिया से कैलिफॉर्निया व दक्षिण अमेरिका तक जाता है।
सरकारी बैंकों ने आपसे लूट ली इतनी रकम, जिसे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…
यही एक मात्र कारण है कि इंडोनेशिया के लोगों को बार बार भूकंप का सामना करना पड़ रहा है. जो वहां के लोगों के लिए प्रकृति के अभिशाप से कम नहीं है.