इंडिया में धूम मचाने को तैयार Lexus, ग्रैंड टूरर LC500h को किया लांच

अब इंडिया में रफ़्तार के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर है, दरअसल जानी मानी कंपनी Lexus ने अपनी शानदार LC500h को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि ये जबरदस्त कार पहले केवल 68 देशों में ही बिक रही थी लेकिन अब भारत में भी इस कंपनी की बिक्री को अब शुरू कर दिया गया है. अभी तक दुनिया भर में इस कार की 12 हजार Lexus LC500h यूनिट बिक चुकी हैं. अब भारत में भी इसने अपना बाजार बनाने के लिए भारतीय बाजार में कदम रखा है.

Lexus LC500h

शानदार फीचर्स से लैस है Lexus LC500h- 

रफ़्तार के दीवानों के लिए Lexus LC500h कार दमदार इंजन के साथ-साथ शानदार लुक भी दिया गया है. इस कार में फ्रंट में बड़ी ग्रिल, L-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं. कार में 10.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10-तरफ पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके बाद भी ग्राहक इसमें अपने मर्जी के अनुसार बदलाव करा सकते हैं.

मार्च से शुरू होगी Lexus LC500h की डिलीवरी-

Lexus LC500h की डिलीवरी मार्च में शुरू होगी. कंपनी  भारत में इसे CBU यूनिट के रूप में लाएगी. भारतीय बाजार में इसकी टक्कर जैगवार F-टाइम V8, बेंटली कॉन्टिनेंटल और मर्सेडीज-एएमजी जीटी और आउडी RS5 कूप जैसी कारों से होगी.

LC500h कार की कीमत-

Lexus LC500h की कीमत 1.96 करोड़ रुपये है. यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

LIVE TV