इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया का अवार्ड कली पूरी ने किया हासिल…

इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को सेलेक्ट किया गया हैं. वहीं बतादें की इस अवार्ड में कली पुरी विजेता साबित हुई हैं.

खबरों के मुताबिक कली पुरी को ये सम्मान 27 सितंबर को ब्रिटिश संसद में आयोजित लोकप्रिय कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में दिया गया. दो हफ्ते पहले ही कली पुरी को लंदन में 21st सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स में ‘आउटस्टैंडिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था.

लम्बे समय बाद सीबीआई ने अपने कर्मचारियों का किया तबादला , 300 से ज्यादा कर्मचारी आये सामने…

भारतीय मीडिया जगत के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि उसकी एक सबसे सम्मानित सदस्य को दो सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान को स्वीकार करते हुए कली पुरी ने कहा, ‘इंडिया टुडे ग्रुप में हम इंडस्ट्री के रुझानों का नेतृत्व कर रहे हैं.

लेकिन डिजिटल और मोबाइल के आधार पर सिर्फ दो साल के वक्त में 20 से ज्यादा चैनलों का नेटवर्क विकसित किया है और हमें लगता है कि हमने नई पीढ़ी के विचारों को पकड़ने में सक्षम होने का सराहनीय काम किया है. हम नई ऊर्जा, नए विचार और काम करने के नए तरीके में भरोसा रखते हैं.’

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी के एक पुराने वक्तव्य ‘लोग पुराने होते हैं, पत्रिकाएं नहीं’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि ये आज भी बेहद प्रासंगिक है. बल्कि हम इसे और अन्य सेक्टरों में आगे बढ़ाते हुए कह सकते हैं कि ‘लोग पुराने होते हैं, ब्रांड नहीं.’ उन्होंने कहा कि ‘नए विचारों और सूचनाओं से लैस नई भारत की अंतर्दृष्टि के जरिये ब्रांड को जीवंत रखा जा सकता है.’

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र में स्नातक कली पुरी का खबरों के भविष्य को लेकर नजरिया साफ है. वे भविष्य की ओर उन्मुख एक ऐसे न्यूज रूम में, सबसे सम्मानित और प्रख्यात पत्रकारों की टीम का नेतृत्व कर रही हैं, जो आज की मल्टीमीडिया और मल्टी डिवाइस वाली दुनिया को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

कली पुरी एक सतत उद्यमी हैं जिन्हें मीडिया के एक विस्तृत नेटवर्क को चलाने का समृद्ध अनुभव है. आज तक, आज तक एचडी, इंडिया टुडे टीवी, दिल्ली आज तक, तेज, एप्स, डिजिटल न्यूजपेपर, विश्वस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन, ग्रुप के लिए सोशल मीडिया रणनीति तैयार करने आदि का उन्हें गहन अनुभव है.

दरअसल इसके अलावा वे इंडिया टुडे समूह के सभी प्रमुख उद्यमों, विचारों को बढ़ाने वाले कार्यक्रमों का नेतृत्व करती हैं जैसे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का राष्ट्रीय संस्करण और इसके तीन स्थानीय संस्करणों के अलावा एजेंडा आज तक, साहित्य आज तक, इंडिया टुडे माइंड रॉक्स, पंचायत आज तक, इंडिया टुडे ग्लोबल राउंडटेबल और अन्य तमाम कार्यक्रम. टेलीविज़न, डिजिटल और कार्यक्रमों में उनका नेतृत्व इंडिया टुडे समूह की सफलता की आधारशिला है.

21st Century Icon Awards भारतीय मूल की ब्रिटिश उद्यमी प्रीति राणा और तरुण गुलाटी की पहल है, जो Squared Watermelon Ltd के सह-संस्थापक हैं. यह पुरस्कार गतिशील उद्यमशीलता और सफलता के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए 700 से अधिक नामांकन हुए थे.

जहां इनको छांटकर 44 फाइनलिस्टों तक सीमित किया गया. पुरस्कार समारोह में एक प्रतिष्ठित ज्यूरी पैनल था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल थीं, जैसे ब्रिटिश भारतीय बैरोनेस संदीप वर्मा, लंदन एक्सचेंज की इंटरनेशनल मार्केट्स यूनिट से इबूकुन अदेबायो और पूर्व ब्रिटिश ओलंपिक चैंपियन डेनिस लुईस. यह पुरस्कार गतिशील उद्यमिता और कामयाबी के सेलिब्रेशन के रूप में दिया जाता है और इसके लिए दुनिया भर से सैकड़ों नामांकन होते हैं.

LIVE TV