हवा और सतह के बाद पानी से भी दूर भागेगा दुश्मन, भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी

इंडियन नेवीनई दिल्ली। गुरुवार को इंडियन नेवी ने एक बड़ी कामयाबी अपने नाम दर्ज की। भारतीय नेवी की सबमरीन कलवरी ने सफलतापूर्वक अंडरवाटर मिसाइल को लॉन्च किया। परीक्षण में मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक घ्‍वस्‍त कर दिया। यह परिक्षण अरब सागर में किया गया।

भारत में बन रही कलवरी क्लास की सभी 6 पनडुब्बी एंटी-शिप मिसाइल तकनीक से लैस हैं। यह मिसाइल पनडुब्बी को ताकत देंगे ताकि वह खतरे को भांपकर दूर से ही उसका खात्मा कर सके।

कलवरी भारत की उन छह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों में पहली है जिनका निर्माण परियोजना 75 के तहत किया जा रहा है। मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस के सहयोग से इन पनडुब्बियों का निर्माण कर रही है।

कलावेरी पनडुब्बी स्कॉर्पियन क्लास की पनडुब्बी है और इसका निर्माण भारत में ही किया गया है। पहली कलवरी पनडुब्बी को अक्टूबर 2015 में समुद्र में देश की रक्षा के लिए उतारा गया था।

LIVE TV