
कोयंबटूर। देश की दिग्गज तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने सोमवार को यहां 450 किलो का इंडेन जंबो एलपीजी सिलिंडर लांच किया। इंडेन के औद्योगिक इस्तेमाल वाले इस महासिलेंडर को ‘मिनी-बल्क’ कहा जा रहा है। इसकी प्रवाह दर 2,000 किलो प्रति घंटा तक है। यानी इस जंबो सिलिंडर से एक घंटे में दो हजार किलो तक गैस बाहर निकल सकती है।
यह भी पढ़ें : आवेदन के सात दिनों के भीतर हर घर में पहुंचेगी बिजली, नहीं लगेगा कोई भी चार्ज
अगर अधिकतम दर से गैस प्रवाह का इस्तेमाल करें तो इस सिलिंडर को खाली होने में करीब 15 मिनट लगेंगे। खास बात यह है कि इस सिलिंडर के लिए कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : राजधानी के पांच पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त
सिलिंडर की लांचिंग के मौके पर आइओसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (तमिलनाडु एवं पुडुचेरी) आर सीतारतन ने कहा कि कोयंबटूर औद्योगिक शहर है। इसलिए यह भारत में ऐसे उत्पाद को उतारने की अच्छी जगह है। इस लांच के साथ उम्मीद है कि कंपनी उन उद्योगों की जरूरत को पूरा कर पाएगी, जिनके पास जगह सीमित है और उनके लिए सिलिंडर बदलते रहना संभव नहीं है। अपने बड़े आकार के बावजूद इस जंबो सिलिंडर को लगाना और इस्तेमाल करना आसान है।