आवेदन के सात दिनों के भीतर हर घर में पहुंचेगी बिजली, नहीं लगेगा कोई भी चार्ज

पावर कॉरपोरेशनलखनऊ। बिजली कनेक्शन की कागजी औपचारिकताओं को कम करते हुए उपभोक्ताओं को तेजी से कनेक्शन बांटने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने सुगम संयोजन योजना शुरू की है। मंगलवार से लागू होने जा रही योजना के तहत पांच किलोवाट (केवी)तक के कनेक्शन को उपभोक्ताओं को इस्टीमेट दिए जाने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। साथ ही आवेदन के सात दिनों के भीतर बिजली पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

योजना लागू करने के साथ ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दावा किया कि पांच किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को भटकना नहीं पड़ेगा। सुगम संयोजन योजना के तहत उन्हें बेहद सरल ढंग से कनेक्शन मिलेगा और 18 किस्तों में कनेक्शन के खर्च के भुगतान की सुविधा भी होगी। मंत्री ने बताया कि कनेक्शन के लिए अब तक मांगे जाने वाले दस्तावेजों में भी योजना के तहत छूट दी गई है। शर्मा ने बताया कि शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ता पांच किलोवाट तक का घरेलू कनेक्शन किस्तों में शुल्क का भुगतान करके ले सकेंगे। इन उपभोक्ताओं से सिस्टम लोडिंग चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। बिजली विभाग सर्विस केबल लगाकर कनेक्शन देगा, लेकिन उपभोक्ता अपना केबिल इस्तेमाल करना चाहें तो उसकी भी अनुमति होगी।

दो महीने में एक बार लगेगा शिविर

गांवों या शहर के बाहर विकसित होने वाले क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन देने के लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने शिविर लगाकर कनेक्शन बांटने के निर्देश दिए हैं। शिविर लगाने का दिन अधिशासी अभियंता तय करेंगे, लेकिन हर गांव में दो महीने में कम से कम एक बार ऐसा शिविर जरूर लगाया जाएगा। शिविर लगाने से दो दिन पहले संबंधित क्षेत्र में आवेदन पत्र बांटे जाएंगे, ताकि लोग कागजात तैयार कर सकें।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के खिलाफ आवाज उठाने वाले पूर्व IPS अफसर एसआर दारापुरी गिरफ्तार

खंभा नहीं तो 30 दिन लगेंगे

शिविरों के जरिए उन जगहों के लिए तो सात दिन में कनेक्शन मिल जाएगा, जहां बिजली के खंभे लगे हैं लेकिन, खंभे न होने की स्थिति में कनेक्शन देने का अधिकतम समय 30 दिन तय किया गया है। शिविरों से निर्धारित तारीखों पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कनेक्शन दिए जाएंगे। उपभोक्ताओं से आधार नंबर व मोबाइल फोन नंबर भी लेने को कहा गया है, लेकिन यह शर्त कनेक्शन में बाधा नहीं बनेगी।

तीन कनेक्शन पर एक खंभा

जहां घरेलू बिजली लाइनें नहीं बनी हैं, वहां कम से कम तीन कनेक्शनों के आवेदन एक साथ आने पर विभाग एक खंभा लगाकर लाइन आगे बढ़ाएगा। उपभोक्ताओं से इसका खर्च नहीं लिया जाएगा। इसी तरह 15 कनेक्शन आने पर पांच खंभों की घरेलू लाइन बनाई जाएगी। नए कनेक्शनों के लिए पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने या नया ट्रांसफार्मर लगाने का खर्च भी उपभोक्ताओं से नहीं मांगा जाएगा।

LIVE TV