‘अश्विन’ करेगा देश के दुश्मनों का सामना, पल भर में कर देगा राख

इंटरसेप्टर सिस्टमनई दिल्ली। भारत ने आज अपने इंटरसेप्टर सिस्टम का सफल टेस्ट किया है। ये सिस्टम पूरी तरह स्वदेशी है। इंटरसेप्टर के सफल परिक्षण के बाद अब भारत अपनी ओर आ रही कम ऊंचाई वाली दुश्मन की मिसाइल को आसानी से तबाह कर सकने में सक्षम होगा। इस उपलब्धि के साथ अब भारत अमेरिका, रूस, चीन और इजरायल के क्लब में शामिल हो चुका है।

इस अडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर को ‘अश्विन’ नाम दिया गया है। अश्विन अब भारत के बलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा।

उल्लेखनीय है कि, पाकिस्तान ने भी करीब एक महीने पहले मीडियम रेंज की सतह से बलिस्टिक मिसाइल ‘अबाबील’ का पहला टेस्ट किया था।

हालांकि, बीएमडी कार्यक्रम 90 के दशक के अंत में शुरू हुआ था। इसमें दो स्तरों पर मिसाइलों से रक्षा की जाती है, एंडो (वायुमंडल के अंदर) और एक्सो (वायुमंडल के बाहरी) स्तर पर।

एक्सो के तहत 50 से 150 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर मिसाइल को निशाना बनाया जा सकता है। वही दूसरी तरफ एंडो के तहत 20 से 40 किलोमीटर की ऊंचाई पर।

रक्षा संगठन डीआरडीओ के इस प्रोग्राम के तहत 11 फरवरी को पृथ्वी डिफेंस वीइकल का सफल टेस्ट किया गया। तब 97 किलोमीटर की ऊंचाई पर मिसाइल ने टारगेट को निशाना बनाया था। मिसाइल का सफल परिक्षण उड़ीसा के अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया।

LIVE TV