SRK ने नाखूनों से बचने का निकाला नायाब तरीका

इंटरव्यू में शाहरुखमुंबई। शाहरुख खान महिलाओं की काफी इज्‍जत करते हैं। उनकी फिल्म में भी कास्‍टिंग के दौरान एक्‍ट्रेस का नाम पहले लिख के आता है बाद में उनका। हाल ही में शाहरुख ने महिला बॉडीगार्ड को रख कर सबको बता दिया कि उनकी नजर में महिलाएं किसी भी मायने में कम नहीं हैं। इंटरव्यू में शाहरुख ने इस बात से पर्दा उठाया कि आखिर उन्‍होंने महिला बॉडीगार्ड रखा क्‍यों

शाहरुख आजकल महीला बॉडीगार्ड को साथ लेकर चल रहे हैं। उनसे जब महिला बॉडीगार्ड रखने पर सवाल किए गए तो उनका जवाब थोड़ा अजीब था। शाहरुख के मुताबिक महिला बॉडीगार्ड ही है जो उनकी सुरक्षा कर सकती हैं।

शाहरुख जहां भी जाते हैं फैंस उनके पीछे पड़ जाते हैं। किंग खान का सबसे ज्‍यादा क्रेज लड़कियों के बीच है। शाहरुख के मुताबिक लड़कियों के नाखून काफी बड़े होते हैं। अक्‍सर उन्‍हें फैंस के नाखून से खरोच लग जाती है। उनके फैंस का प्‍यार किंग खान के लिए काफी खतरनाक साबित हो जाता है।

इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव के दौरान हुए इंटरव्यू में शाहरुख बताते हैं कि, उन्‍हें गौरी और दोस्‍तों को ये एक्‍सप्‍लेन करने में बहुत परेशानी होती है कि ये निशान कैसे पड़े।

शाहरुख मीडिया के इस सवाल का जवाब भी देते नजर आए कि वह जयादार पार्टी में जाते समय गुस्‍से में क्‍यों दिखते हैं। इस शाहरुख ने बताया कि उन्‍हें बिल्‍कुल नहीं पसंद कि लोग उनकी कार के आगे भीड़ लगा लें। वह नहीं चाहते कि जाने-अंजाने किसी को भी उनकी वजह से चोट लगे।

हाल ही में आलिया को जन्‍मदिन देने पहुंचे किंग खान को ऐसे हादसे का शिकार होना पड़ा। उनकी कार का एक पहिया फोटोग्राफर के पैर पर चढ गया था। लेकिन शाहरुख ने पूरे मामले को बड़ी विनम्रता से संभाला था। शाहरुख ने खुद उस फोटोग्राफर का इलाज कराया था।

 

LIVE TV