
चमोली. उत्तराखंड के सीमांत भारत – चीन बॉर्डर के हिमालयी छेत्र वसुधारा ग्लेशियर और हिम क्रीड़ा स्थली औली में आईटीबीपी के हिमवीरों ने “इंटरनेशनल योगा डे” के अवसर पर “हिम योग” का प्रदर्शन कर देश के युवाओं को समझाया कि विषम परिस्थिति में भी योग से निरोग कैसे रहते है।

यह ही हिमवीर चीन सीमा पर ड्रेगंन से भिड़ने को हरपल मुस्तेद खड़े रहते हैं। आईटीबीपी के हिमवीर जवान उत्तराखंड के चमोली जिले की चीन से सटे भारत तिब्बत सीमा में नीति माणा बॉर्डर की सीमांत चौकियों पर 12 महीने डटकर बर्फ़ीली वादियों में देश की सरहदों की सुरक्षा करते आ रहे हैं। हिमवीरों द्वारा विषम हालातों में इस तरह का क्रिया कलाप देश के युवाओं को जागरूक करता है साथ ही जोश भरने का कार्य भी करता है।