इंटरनेट सेवा के लिए नेपाल व चीन की संचार कंपनियों में करार

इंटरनेटकाठमांडू| नेपाल की सरकारी दूसंचार कंपनी नेपाल टेलीकॉम और चीन की टेलीकॉम ग्लोबल ने दोनों देशों के बीच इंटरनेट प्रोटोकाल सेवा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह सेवा सीमापार स्थलीय केबल रूट के जरिए दी जाएगी। नेपाल की कंपनी ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाली कंपनी ने एक प्रेस बयान में कहा कि चीन के जीलोंग बंदरगाह (केरुं ग) को इंटरनेट सेवा देने के लिए रूट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों कंपनियों ने चीन के हांगकांग में मंगलवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया।

यह समझौता दोनों देशों के बीच जून में जीलोंग (केयरोंग)-रसुवागाधी सीमा पर ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ने के बाद हुआ है। इससे नेपाल की वैश्विक दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं से जुड़ने के लिए भारत पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।

नेपाल टेलीकॉम ने कहा, “दोनों देशों के स्थलीय केबल मार्ग के जरिए जुड़ने से नेपाल को दूसरे देशों के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से जुड़ने में मदद मिलेगी।”

LIVE TV