इंग्लैंड-आयरलैंड : वनडे मैच में विकेट कीपर ने किया कुछ ऐसा, की कुछ कर रहे तारीफ तो कुछ बुराई !…  

इंग्लैंड की टीम एकमात्र वनडे मैच खेलने आयरलैंड पहुंची हुई थी. 3 मई को यह मैच खेला गया. बारिश के कारण मैच 45-45 ओवर का रखा गया. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बैटिंग के लिए बुलाया.

आयरलैंड की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम 18 गेंद और 4 विकेट रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया. इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जिसके बारे में क्रिकेट की दुनिया में खूब चर्चा हो रही है.

बेन फोक्‍स ने इंग्लैंड के लिए नॉट आउट 61 रन बनाते हुए इंग्‍लैंड को 42वें ओवर में जीत दिलाई और मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब जीता. बेन फोक्‍स को लेकर ही इत्ती बात हो रही है.

इनका यह वन-डे डेब्यू मैच था जिसमें इनके विकेटकीपिंग को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं तो कई लोग इसे स्मार्ट कीपिंग बता रहे हैं. आइए जानते हैं हुआ क्या था?

इस मैच में 24 ओवर के बाद आयरलैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना चुकी थी. 25वां ओवर करने आए जे डेनली. ओवर की चौथी गेंद पर एंडी बालबिर्नी स्ट्राइक पर थे.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया चुनाव का किया निरीक्षण…

यह बॉल लेग साइड की वाइड बॉल थी जिस पर बालबिर्नी ने बल्ला घुमाया लेकिन बॉल मिस हो गई. बॉल पहुंची विकेटकीपर बेन फोक्‍स के हाथों में. हाथों में बॉल आते ही विकेटकीपर स्टंपिंग करने को आगे बढ़े लेकिन देखा कि बैट्समैन का पैर तो क्रीज़ में ही है.

फिर उन्होंने कंडीशन को देखा और समझा कि बैट्समैन क्रीज़ से पांव हटा सकते हैं और वह तो उसी की तलाश में थे. इसके तुरंत बाद बैट्समैन का पांव क्रीज़ से हल्का उठा और इतनी देर में बेन ने गिल्लियां उड़ा दीं थीं. बालबिर्नी आउट हो चुके थे.

बेन के स्टंप करने के बाद लोग उनके खिलाफ में लिख रहे हैं और कई सपोर्ट में भी. कई लोग कह रहे हैं जब बैट्समैन का पांव क्रीज में था और गेंद की प्रोसेस पूरी हो चुकी थी तो विकेटकीपर को खेल भावना का सम्मान करना चाहिए था. इसी मसले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन को स्मार्ट क्रिकेटर बताया है.

 

LIVE TV