आलोचना के चलते ले सकते हैं धोनी क्रिकेट से संन्यास, वर्ल्ड कप हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट ? देखें…

मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह खुलासा किया है कि भारत का इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आखिरी मैच धोनी का भी अंतिम मैच होगा. चाहे वह सेमीफाइनल हो या फिर फाइनल.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि ‘आप महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ नहीं कह सकते. लेकिन इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि वो वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना जारी रखेंगे.

 

सैनिटरीवेयर उद्योग ने सरकार से उत्पादों पर GST कम करने का किया आग्रह, ताकि स्वच्छता को मिले बढ़ावा !

 

जैसे उन्होंने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था, ऐसे में कोई भी अनुमान लगाना मुश्किल है.’

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति का कार्यकाल अक्टूबर तक है. अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया में बदलाव का सिलसिला इसके पहले ही शुरू हो जाएगा.

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का आखिरी मैच कौन सा होगा, इसे लेकर अभी रहस्य बना हुआ है. क्या टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी या सेमीफाइनल में ही टूर्नामेंट से विदा हो जाएगी.

फिलहाल लगभग यह तय नजर आ रहा है कि टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का भी आखिरी मैच होगा.

अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर धोनी का आखिरी मैच भी 14 जुलाई को हो सकता है.

 

LIVE TV