मुंबई : बॉलीवुड में ऐसा लगता है, सभी के दफन हो चुके राज खुलने का दौर चल रहा है. करण जौहर अपनी लाइफ से जुड़े कई राज से पर्दा उठा चुके हैं. वहीं आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने उनसे जुड़ी एक बात का खुलासा किया है, जिसे सुनकर फैंस और उनसे जुड़े लोगों को हैरानी होगी.
दरअसल फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं लगाया जा सकता है. उनके पांव जमीन पर नहीं हैं. वह आसमान में उड़ रही हैं. महेश ने आलिया की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया ब्लैक लेडी के साथ सोती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर भट्ट ने लिखा है- द मॉर्निंग ऑफ़्टर.
आलिया भट्ट की शानदार तस्वीर
यह ब्लैक लेडी फिल्मफेयर में मिली ट्रॉफी है, जिसे आलिया अपने से अलग नहीं करती हैं.
मुमाबी में 14 जनवरी को फिल्मफेयर अवार्ड शो का आयोजन हुआ था.
आलिया को 2016 की फिल्मों में अच्छी परफॉरमेंस के लिए दूसरी बार फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. उड़ता पंजाब के लिए ही उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. साल 2015 में आई फिल्म हाईवे के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
‘उड़ता पंजाब’ में आलिया ने एक बिहारी मजदूर लड़की का रोल निभाया था, जबकि ‘डियर ज़िंदगी’ में वो एक शहरी अपर मिडिल क्लास कन्फ़्यूज्ड लड़की के रोल में थीं.
The morning after ! pic.twitter.com/xf332xUUJE
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) January 15, 2017