आर्मी को मिला लापता सुखोई-30 विमान का मलबा

सुखोई-30नई दिल्ली। असम की तेजपुर सैन्य पट्टी से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद गायब होने वाला भारतीय वायु सेना का सुखोई-30 विमान का पता चल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुखोई-30 का मलबा चीन बॉर्डर के पास मिला है। विमान में दो पायलट भी सवार थे, जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पायलट की खोज के लिए ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें कि लापता विमान ने नियमित ट्रेनिंग के तहत मंगलवार की सुबह 9.30 बजे चीन की सीमा से 172 किलोमीटर दूरी पर स्थित तेजपुर वायु सेना हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा से सटे डौलासांग इलाके के पास सुबह करीब 11.10 बजे विमान का संपर्क रडार और रेडियो से टूट गया था।

बुधवार को वायु सेना ने इलेक्ट्रो ऑप्टिकल पेलोड के साथ सी-130 विमान, एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर और चेतक हेलीकॉप्टरों को तलाशी अभियान के लिए रवाना किया था। रेकी क्षमता से युक्त एक सुखोई-30 विमान को भी तलाशी अभियान में लगाया गया था।

हवाई तलाशी अभियान के साथ-साथ वायु सेना ने जमीन पर अपनी चार टीमें भेजी थी, जिसमें भारतीय सेना के नौ जवान और राज्य प्रशासन के दो अधिकारी शामिल थे। वायु सेना ने कहा कि तलाशी अभियान वाले इलाके में मौसम बिगड़ने के चलते अभियान बाधित हुआ था।

LIVE TV