आर्टिकल 15 में दिखा आयुष्मान का इंटेन्स साइड, आगे भी करते रहेंगे सोशल मुद्दों पर फिल्में

आयुष्मान खुराना लंबे समय से अपनी लीक से हटकर फिल्मों के लिए चर्चा में रहे हैं. अपनी पहली ही फिल्म में स्पर्म डोनर का किरदार निभाने वाले आयुष्मान ने अपनी हर फिल्म में परंपरागत एक्टर से इतर रोल निभाए हैं. दम लगा के हइशा में बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दे पर फिल्म के सहारे भी उनकी काफी तारीफ हुई थी.

ayushmaan khurana

आयुष्मान ने अपनी पिछली सभी फिल्मों में ऐसे मुद्दे चुने हैं जिन पर समाज में कम ही चर्चा होती है लेकिन ये सभी फिल्में ऐसी थी जो कॉमेडी और कटाक्ष के दायरे में थी हालांकि आर्टिकल 15 के सहारे वे समाज की सच्चाई को एक डार्क नजरिए से प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया था कि मुझे लगता है कि ये मेरी पर्सनैलिटी का दूसरा हिस्सा है. मैंने थियेटर्स में पांच-छह साल काम किया है और उस दौरान मैं केवल गंभीर या बेहद इंटेन्स किरदार ही निभाया करता था. मेरी पर्सनालिटी के इस हिस्से को अभी तक फिल्मों में एक्सप्लोर नहीं किया गया था लेकिन आर्टिकल 15 के साथ ही मुझे अपनी पर्सनालिटी के इस हिस्से को दिखाने का मौका मिलेगा.

आमिर खान की बेटी इरा खान का अपने बॉयफ्रेंड के साथ डांस का वीडियो हो रहा वायरल, बिता रहें क्वालिटी टाइम

आयुष्मान आर्टिकल 15 के बाद शुभ मंगल सावधान के सीक्वल में एक गे शख्स का किरदार निभा रहे हैं. साफ है कि आयुष्मान इस फिल्म में भी समलैंगिक से जुड़े स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते नज़र आएंगे और उनसे इस मुद्दे पर एक संवेदनशील फिल्म की उम्मीद की जा सकती है. आयुष्मान साफ करते हैं कि उनके करियर के ग्राफ में कितने भी उतार चढ़ाव आए, वे सोशल मुद्दों पर बनी फिल्मों को एंटरटेनमेन्ट और डार्कनेस के डोज़ के साथ ऑडियन्स को हर बार चकित करने की कोशिश करते रहेंगे.

LIVE TV