यूपी में आयुष कोर्सेज के लिए होगा स्पेशल एंट्रेंस एग्‍जाम, आवेदन शुरू

आयुष कोर्सेजलखनऊ| यूपी सरकार पहली बार आयुष कोर्सेज के लिए अलग से एंट्रेस एग्‍जाम कराएगी| इसके तहत बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिकल साइसेंज, बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिकल साइसेंज और बैचलर ऑफ यूनानी मेडिकल साइसेंज में एडमि‍शन मिलेगा| इसमें बीएएमएस के लिए 2030, बीएचएमएस की 500 और बीयूएमएस की 630 सीटें हैं|

यह भी पढ़ें : एनपीएससी में 48 सचिवालय, रिकार्ड कीपर, आयुक्त और अन्य की भर्ती

आयुष कोर्सेज के दाखिलों के लिए परीक्षा

इस कम्‍बाइंड प्री आयु टेस्ट (सीपीएटी) के लिए 19 अगस्त यानी शुक्रवार से आवेदन शुरू हो रहे हैं| 10 सितंबर को यह परीक्षा होगी| जबकि 25 सितंबर को इसका रिजल्ट अनाउंस होगा|

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस में 388 कांस्टेबल के पद

इस वर्ष सीपीएमटी की परीक्षा न होने के कारण आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं बन पाई थी| इस वजह से अखिलेश सरकार ने कम्बाइंड प्री आयुष टेस्ट कराने का फैसला लिया|

नियमों के मुताबिक, अल्पसंख्यक कॉलेजों को इससे अलग रखा गया है| इन कॉलेजों को कम्‍बाइंड प्री आयुष टेस्ट की रैकिंग के अनुसार एडमिशन लेने की बाध्यता नहीं होगी|

यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

इस बारे में www.cpatup2016.org पर जाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है|

LIVE TV