आयकर विभाग ने बढ़ाई कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें, भेजा नोटिस

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में गठबंधन कर कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही तो वहीं पार्टी की खुशियों में आयकर विभाग ने भंग डाल दिया है। आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 170 करोड़ रुपये हवाला के जरिए लेने को लेकर कांग्रेस पार्टी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

ये नोटिस हैदराबाद की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़े पैसों के लेन-देन के मामले में भेजा गया है। कंपनी के द्वारा किए गए दावे में जिन पैसों के फ्लो का जिक्र किया गया है, उनसे जुड़े कागजों को कांग्रेस पार्टी पेश नहीं कर पाई है।

इससे पहले 4 नवंबर को भी इस मामले में नोटिस दिया गया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुआ था।

यूपी के औरैया में भैंस चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में

बता दें कि आयकर विभाग ने बीते दिनों हैदराबाद की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के यहां पर छापा मारा था। इसी में ये बात सामने आई थी कि कंपनी की तरफ से हवाला के जरिए कांग्रेस पार्टी को 170 करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जिसको लेकर आयकर विभाग ने जांच तेज कर दी थी।

LIVE TV