भाजपा ने लिया इतिहास का सबसे बड़ा फैसला, एक वार से ही टूट गई सरकारी कर्मचारियों की कमर

आम जनता को झटकादिसपुर। मोदी सरकार ने आम जनता को झटका देने वाला एक और फैसला लिया है। भाजपा सरकार का यह फैसला कही न कहीं आरएसएस के विचारों के खिलाफ भी नजर आता है। दरअसल असम में भाजपा सरकार ने रविवार को राज्य में जनसंख्‍या नीति का मसौदा पेश किया। इसमें कहा गया है कि जिनके भी  दो से ज्‍यादा बच्‍चे होंगे उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। साथ ही साथ राज्‍य में लड़कियों को यूनिवर्सिटी स्‍तर पर मुफ्त शिक्षा की पेशकश भी की गई है।

रविवार को असम के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हेमंत बिस्‍व शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मसौदा  जनसंख्‍या को नियंत्रित करने के लिए है। शर्मा ने कहा है कि आम जनता को सरकार ने सुझाव दिया है कि जिनके दो से ज्‍यादा बच्‍चें होंगे। वे किसी सरकारी नौकरी के काबिल नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि जिस किसी को भी इस शर्त के पूरे होने पर नौकरी मिलती है उसे अपनी सेवा तक यथा-स्थिति बनाए रखनी होगी।

शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा है कि हमारी सरकार की दो बच्‍चों वाली योजना रोजगार सृजित करने वाली योजनाओं जैसे ट्रैक्‍टर देने, घर देने और अन्‍य सरकारी फायदों पर भी समान रूप से लागू होगी।

LIVE TV