
नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों में घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिकायत की है।
आप ने सीएम योगी पर चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। आप ने शिकायत करते हुए कहा है कि सीएम योगी ने केजरीवाल पर पाकिस्तानी नेताओं का साथ देने के आरोप लगाए हैं। ऐसा करके उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
आम आदमी पार्टी ने शिकायत पत्र में योगी के भाषण के उस हिस्से को भी लिखा है जिसपर उन्हें आपत्ति है। आप ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, ‘आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है, ये बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था, या फिर शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है, भारतीय जनता पार्टी को नहीं।’
शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी को दो दिन की रिमांड, कोर्ट ने दिया आदेश
उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के समर्थन में पाकिस्तान का मंत्री अपील करता है, यानी केजरीवाल को दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है। वह अपने पाकिस्तान के आकाओं से कहकर अपने पक्ष में बयान दिलवा रहे हैं।