आमिर खान की बेटी इरा कर रहीं हैं म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट, किया कन्फर्म !…

आमिर खान की बेटी इरा खान ने कंफर्म किया है कि वे म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सिमय से इस बात की अफवाह थी कि इरा मिशाल को डेट कर रही हैं.

इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को कंफर्म किया है.  इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फैन ने इरा से पूछा कि क्या वे रिलेशनशिप में हैं?

उन्होंने इस सवाल का जवाब एक तस्वीर के साथ देते हुए कहा जिसमें इरा मिशाल को हग करते हुए देखी जा सकती है. इस स्टोरी में इरा ने मिशाल को टैग भी किया.

गौरतलब है कि इरा इंस्टाग्राम पर मिशाल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इससे पहले इरा ने वैलेंटाइन डे पर मिशाल का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मिशाल पियानों के सामने बैठकर गाते हुए देखे जा सकते हैं.

मिशाल भी इरा के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही इरा को क्यूट बर्थ डे विश भी किया था. इससे पहले कॉफी विद करण के सीजन 6 पर आमिर खान ने कहा था कि जुनैद और इरा फिल्म इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.

 

अनंतनाग: आतंकियों ने फिर की घिनौनी हरक़त, CRPF पर हमला, 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर !

 

उन्होंने कहा था कि जहां उनके बेटे जुनैद एक्टर बनना चाहते हैं वही इरा फिल्ममेकिंग में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं. आमिर खान ने इरा की फिल्म इंडस्ट्री को जॉइन करने की संभावनाओं पर बात की थी.

इरा खान, आमिर खान और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं और वे अक्सर आमिर के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट्स में नज़र आती हैं.

आमिर ने इरा के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘मुझे नहीं पता कि इरा अभी क्या करना चाहती हैं. लेकिन वो काफी क्रिएटिव हैं और सिनेमा उसे काफी उत्साहित करता है, ऐसे में वो फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में कुछ सालों बाद कदम रख सकती हैं लेकिन मैं इस बारे में कंफर्म तौर पर कुछ नहीं बता सकता हूं. ‘

 

LIVE TV