आमिर खान की फिल्म में यह अभिनेता करोड़ों खर्च कर, करना चाहते है काम

आमिर के अलावा इस फिल्म में 100 बड़े कलाकाकरों के शामिल होने की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें अमिताभ, दीपिका, रेखा, सनी देओल, मनोज वाजपयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं.आमिर खान की फिल्म में यह अभिनेता करोड़ों खर्च कर, करना चाहते है काम

नए साल की शुरुआत के साथ बॉलीवुड के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म को लेकर चर्चा एक बार फिर शुरू हो चुकी है. ये महंगी फिल्म कोई बायोपिक या साइंस फिक्शन नहीं बल्कि महाभारत पर आधारित एक माइथोलॉजिकल फिल्म होगी.

खबर है कि ये फिल्म 1000 करोड़ के आलीशान बजट के साथ बनने वाली है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान भगवान कृष्ण के रोल में नजर आने वाले हैं. आमिर खान पहले खुद भी ये रोल निभाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

Video : बर्फ की चादर से ढके पहाड़, ठंड की चपेट में उत्तर भारत…

आमिर के अलावा इस फिल्म में 100 बड़े कलाकाकरों के शामिल होने की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें अमिताभ, दीपिका, रेखा, सनी देओल, मनोज वाजपयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक इस ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एस.राजामौली इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस फिल्म को एक बड़ी चुनौती बताया है.

राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को बताया झूठा, कही ये बात

अब सोचिए कि अगर ये फिल्म बनती है तो इमसें ग्राफिक्स, कॉस्ट्यूम और सेट से लेकर मेकअप तक हर चीज़ पर कितनी गहराई से काम होगा. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. अगर ये फिल्म इस साल भी शुरू हो जाती है तो भी इसे पूरा होने में करीब 4 से 5 साल लगेंगे. बाहुबली को बनने में भी 5 साल का लंबा समय लगा था.

Video : हिमाचल प्रदेश मे बर्फबारी “नॉन स्टॉफ”, जमी नदी, कार बनी ‘बर्फ का गोला’…

LIVE TV