मिस्टर परफेक्शनिस्ट की वजह से किंग खान के हाथ लगा सुनहरा मौका, किया शुक्रिया

आमिर खानमुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्‍नी को स्‍वाइन फलू हो गया है। यही वजह है कि आमिर का घर से निकलना बंद हो गया है। तबियत को देखते हुए आमिर कहीं बाहर नहीं जा सकते है। आमिर की ऐसी स्थिति की वजह से शाहरुख खान को कुछ ऐसा मिला जिसके लिए किंग खान ने सोशल मीडिया पर आमिर का शुक्रिया अदा किया है।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर ‘दीदी’ की शुभकामना का शाहरुख को रहता है इंतजार

बीते दिन एक इवेंट में आमिर का पहुंचना बहुत जरूरी था लेकिन तबियत नासाज होने के कारण वह वहा नहीं पहुंच पाए। आमिर की गैरमौजूदगी में उस इवेंट में शाहरुख खान शरीक हुए। इवेंट का हिस्‍सा बनने के लिए किंग खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट पर आमिर को थैंक्‍स कहा है।

असल में बीते दिन ‘पानी फाउंडेशन’ का एक इवेंट था। इसका हिस्‍सा आमिर खान को बनना था क्‍योंकि आमिर वहां नहीं जा सकते थे इसलिए उन्‍होंने इवेंट में जाने के लिए शाहरुख से गुज़ारिश की जिसे किंग खान ने मान ली।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन गानों ने मजबूत की भाई-बहन के रिश्‍ते की डोर

इस बात की जानकारी आमिर ने खुद वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए दी है। पानी फाउंडेशन के इवेंट का हिस्सा बनने पर शाहरुख बेहद खुश हैं। उन्‍हें यह मौका देने के लिए शाहरुख ने आमिर का शुक्रिया अदा किया है।

इतना ही नहीं शाहरुख ने किसानों के प्रति देवेंद्र फडणवीस द्वारा कार्यक्रम के दौरान जताई चिंता की भी काफी सराहना की। पानी फाउंडेशन के इस इवेंट में शाहरुख के अलावा नीता अम्बानी भी मौजूद थीं।

इसके अलावा हाल ही में आमिल की फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है।

 

 

LIVE TV