आप भी नही जानते होगे की शादी की पहली रात दूल्हे को क्यों खिलाया जाता है पान

प्राचीन भारतीय समाज में शादी के समय पान खाना एक रिवाज की तरह था। राजा-महाराजा इसे शौकिया तौर पार खाते थे। वहीं अतिथि सत्कार के लिए भी पान का उपयोग किया जाता था। सुहागरात को पति-पत्नी को पान खाने के लिए दिया जाता है। यह पान क्यों दिया जाता है।

शादी में इसलिए होता है उपयोग:

विशेषज्ञों का कहना है कि पान में ऐसे तत्व होते हैं, जो काम उत्तेजना बढ़ाते हैं। इसलिए अंतरंग पलों को खुशनुमा बनाने के लिए पान का उपयोग किया जाता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पान के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व बैक्टीरिया के प्रभाव कोकम करते । पान खाने से मुंह की दुर्गंध से मुक्ति मिलती है।

पान के पत्तों को माउथ फ्रेशनर के रूप में उपयोग किया जाता है। इसे चबाने से लार ग्रंथि पर असर होता है। चबाने से सलाइव लार बनने में मदद मिलती है, जो पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है।

LIVE TV